नई दिल्ली। पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को एक रोजा इफ्तार पार्टी में दिया गया बयान खासा महंगा पड़ गया। आरएसएस के संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपनी इफ्तार पार्टी में आने के लिए बासित को जो निमंत्रण भेजा था उसे न्योता वापस ले लिया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ये इफ्तार पार्टी 2 जुलाई को हो रही है, इसमें 40 मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
आरएसएस ने दो दिन पहले अब्दुल बासित को फोन करके इफ्तार पार्टी में आने से मना कर दिया। बताया जाता है कि मुस्लिम मंच पंपोर हमले पर बासित के बयानों से नाराज है।
उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पंपोर हमले में शहीद हुए आठ जवानों के प्रति संवेदनहीन और शर्मनाक रवैया अपनाते हुए कहा- 'यह रमजान का महीना है, अभी इफ्तार की पार्टी है उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए।'