जम्मू। पाकिस्तान की सेना ने रविवार को पूर्वाह्न फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी से कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में 1 महिला की मौत हो गई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे राजौरी जिले में भारी मोर्टार से गोलाबारी की। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों, स्वचालित और भारी मोर्टार से नियंत्रण रेखा के निकट मंजाकोट में अंधाधुंध गोलाबारी की।
इस गोलाबारी का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया। दोनों ओर से करीब 2 घंटे तक जवाबी गोलाबारी चली। सूत्रों के अनुसार इस गोलाबारी से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार शाम पाकिस्तानी गोलाबारी में 1 महिला की मौत हो गई थी। पिछले सप्ताह पुंछ जिले में भी सीमापार से की गई गोलाबारी में 1 महिला की मृत्यु हो गई थी। (वार्ता)