Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय सीमा में जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया

हमें फॉलो करें भारतीय सीमा में जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (19:00 IST)
बीकानेर। भारतीय वायुसेना ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन को बीकानेर में मार गिराया। यह घटना सुबह 11.30 बजे की है। पाकिस्तानी ड्रोन (यूएवी) भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय मूवमेंट की जानकारी हासिल कर रहा था, तभी उसे मार दिया गया।
 
भारतीय वायु सेना जब ड्रोन को गिराया तो उसका मलबा पाकिस्तान के फोर्ड अब्बास में जाकर गिरा। फोर्ड अब्बास पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित है और यहीं पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय भी है।
 
अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह यूएवी भारतीय मूवमेंट की कितनी जानकारी एकत्र कर पाया। जैसे ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में उड़ान भरते देखा, वैसे ही उसे मार गिराया। 
 
ड्रोन में कोई आदमी नहीं होता, यह रिमोट द्वारा दूर से ही संचालित किया जाता है। जब से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है, तब से वह बौखलाया हुआ है। 
 
कभी वह एलओसी पर अकारण गोलाबारी करता है और कभी जासूसी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने लगता है। सीमा पर भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। (वेबदुनिया न्यूज)
(Photo: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लांच हुआ Realme 3, ढेर सारे फीचर्स के साथ भारत में रहेगी इतनी कीमत