Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद

हमें फॉलो करें पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (17:11 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कुपवाड़ा में सीमापार से गोलाबारी हुई है। इस फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे पुंछ के बालाकोट इलाके में एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के ही भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार से निशाना बनाया। इस बीच एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी जारी रहने के कारण चक्कां दा बाग से होने वाला व्यापार स्थगित कर दिया गया है।
 
सरहद पार से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है हमलावरों ने सीमा पार से भारतीय सैनिकों को निशाने पर रखकर फायरिंग की है। इसमें दो जवानों की जान चली गई।
 
रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हमारे जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, वहीं फिलहाल इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें भारतीय सेना के एक जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना की तीन चौकियों को तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने का भी पता चला है।
 
पाकिस्तान की ओर से जून महीने में संघर्ष विराम उल्लंघन की 23 घटनाएं, पाकिस्तान के विशेष दस्ते का एक हमला और घुसपैठ की कोशिशों की दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें तीन जवान शहीद होने के साथ चार लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।
 
इस बीच सीमा पर तनाव के चलते मंगलवार को भारत व पाक के बीच व्यापार नहीं हुआ। न तो पाक सेना के अपनी तरफ से गेट खोले और न ही भारतीय सेना ने, जिससे व्यापारियों के ट्रक दोनों तरफ खड़े हैं। 1सोमवार को चलने वाली राह-ए-मिलन बस सेवा के लिए भी गेट नहीं खोले गए थे। 
 
सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक भारत व पाक के बीच व्यापार होता है। मंगलवार को भारत व पाक सेना के गेट नहीं खोलने से अब इस सप्ताह व्यापार होने की संभावना कम नजर आ रही है। इस संबंध में ट्रेड अधिकारी कबीर अहमद का कहना था कि भारतीय व्यापारियों के ट्रक सुबह ही ट्रेड सेंटर पहुंच गए थे, लेकिन सेना के जवानों ने आगे जाने के लिए गेट नहीं खोला। पाक सेना ने भी अपने क्षेत्र के ट्रकों के लिए गेट नहीं खोला। 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीमा पर तनाव है, उसको देखते हुए इस सप्ताह भारत व पाक के बीच व्यापार होने की कम ही उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को पाक सेना की गोलाबारी में चकना दा बाग में दंपती की मौत हो गई थी, जिसके बाद से सीमा पर तनाव का माहौल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, एसबीआई ने खत्म किया यह शुल्क