Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी

भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों का मलबा दिखाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Armys Operation Sindoor

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 मई 2025 (12:16 IST)
Pakistan tried to target the Golden Temple in Amritsar: भारतीय सेना के मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ( Major General Karthik C Sheshadri) ने कहा कि पाकिस्तान अमृतसर में स्थित सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाना चाहता था, लेकिन भारतीय सेना उसकी कोशिशों को पूरी तरह नाकाम कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पाक सेना ने जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में ड्रोन हमले किए थे। इनमें पंजाब का अमृतसर भी शामिल है। 
 
सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया : 15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC, मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्री ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तानी सेना ने सुनियोजित तरीके से 22 अप्रैल को पहलगाम में अपने आतंकियों द्वारा देश और विदेश के निहत्थे पर्यटकों पर हमला करवाया था। इसके पश्चात पूरे देश के आक्रोश ने भारत के प्रबल नेतृत्व के अधीन ऑपरेशन सिंदूर का रूप लिया। मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि हमने केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया था, इसके अतिरिक्त किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। ALSO READ: Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा
 
स्वर्ण मंदिर पर नहीं आने दी आंच : उन्होंने कहा कि 7 मई की रात को हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान सिविल ठिकानों, खासतौर पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाएगा। इनमें अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर सबसे अहम था। हमें अतिरिक्त जानकारी यह भी मिली कि वे (पाकिस्तान) स्वर्ण मंदिर पर भारी तादाद में ड्रोन और मिसाइल से हमला करेंगे, इसलिए हमने तुरंत आधुनिक अतिरिक्त एवं उपयुक्त एयर डिफेंस उपलब्ध कराया था। सेना ने स्वर्ण मंदिर पर आंच नहीं आने दी।
webdunia
ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप बाकी : मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्रि ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों का सहारा लिया तो उसका अवश्य ही विनाश होगा। याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है। उसका विकराल रूप अभी बाकी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों का मलबा दिखाया, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोककर मार गिराया गया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में रिटायर्ड ब्रिगेडियर से 1 करोड़ 26 लाख की ठगी, ऐसे निवेश के नाम पर ऐसे लूटा