Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आदित्यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने से क्यों बौखलाया पाकिस्तान

हमें फॉलो करें आदित्यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने से क्यों बौखलाया पाकिस्तान
, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (13:03 IST)
भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मीडिया और विशेष रूप से पाकिस्तान के मीडिया में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया हुई। अधिकतर समाचार पत्रों, टीवी चै‍नलों ने उनकी कट्टर हिंदुत्ववादी की छवि के बारे में ही लिखा और यह भी कहा कि मोदी ने योगी को चुनकर अल्पसंख्यकों को डरने का एक और कारण दे दिया है। पाकिस्तान के अंग्रेजी और उर्दू के सभी समाचार पत्रों ने योगी की कटु आलोचना की।  
 
लगभग हरेक अखबार ने योगी पर जमकर निशाना साधा, लेकिन पाक के सर्वाधिक प्रसारित अंग्रेजी दैनिक ‘द डॉन’ ने तो यहां तक लिख किया कि भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य का सीएम एक मुस्लिम विरोधी व्यक्ति को चुना गया है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश की आबादी में मुस्लिमों की बहुत बड़ी जनसंख्या है।
 
द डॉन ने अपने शीर्षक में लिखा कि सबसे ज्यादा आबादी वाले सूबे में मुस्लिम विरोधी सीएम, ‘हिंदू कट्टरपंथी’ को राज्य का सीएम चुना गया है। योगी कट्टर हिंदू विचारों और मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने हिंदुओं के साथ अन्याय का मुद्दा उठाया। वह धर्म परिवर्तन, घर वापसी जैसे विवादित मुद्दों के लिए जाने जाते हैं।' उल्लेखनीय है कि उनके संगठन हिंदू युवा वाहिनी को मुस्लिमों के खिलाफ खड़ी की गई ताकत माना जाता है।
 
द नेशन पाकिस्तान ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि 'यूपी के लिए मोदी ने चुना मुस्लिम विरोधी मुख्यमंत्री।' यूपी की अगुवाई के लिए मोदी की पसंद मुस्लिम विरोधी नेता है। 20 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले राज्य में शासन के लिए एक कट्टर हिंदू और मुस्लिम विरोधी शख्स को चुना गया है। योगी पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ दंगा भड़काने के मामले दर्ज हैं। हत्या के केस में भी आरोपी हैं। विदित हो कि अतीत में मुलायमसिंह यादव के शासन काल में उन्हें दंगे भड़काने के लिए 11 दिनों तक जेल में भी डाल दिया गया था।
 
पाक के एक और अंग्रेजी दैनिक 'द न्यूज' का कहना है कि योगी ट्रम्प की तरह मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक चाहते हैं और जाति और धर्म में बंटे यूपी में योगी को सीएम बनाने के फैसले से कई लोग सकते में हैं, जबकि पीएम मोदी विकास की बात करते हैं। योगी भारत में आतंकवाद के खात्मे के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की नीति का समर्थन करते हैं।
 
पाकिस्तान के न्यूज 6 चैनल ने योगी के सीएम बनते ही ब्रेकिंग न्यूज चलाते हुए कोसा कि ‘हिंदुस्तान के पीएम मोदी ने उस व्यक्ति को सीएम बनाया, जिसने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को पाकिस्तान जाने का मशविरा दिया था।’ वहीं दुनिया और अमेरिका के बड़े समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि योगी के चयन से मोदी ने सियासी पंडितों को चौंकाया और लगातार मुस्लिम विरोधी विचार फैलाने के आरोपी योगी को यूपी का सीएम चुनने का फैसला राजनीतिक समीक्षकों के लिए चौंकाने वाला है। समाचार पत्र की वेबसाइट ने आदित्यनाथ द्वारा भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाए जाने और राम मंदिर बनाए जाने की परिकल्पना के विचारों का हवाला दिया।
 
अल जजीरा, कतर ने भी इस बात पर आश्चर्य जाहिर किया कि इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले स्टेट का सीएम उस विवादास्पद व्यक्ति को चुना है, जिस पर मुस्लिमों के खिलाफ दंगा भड़काने के मामले दर्ज हैं, लेकिन योगी कोसने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं है कि योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में मुस्लिमों ने बड़ी संख्या में मत देकर पांच बार लोकसभा का सांसद बनवाया है और वे योगी की उन बातों के कायल हैं जिनके लिए योगी के कट्‍टर दुश्मन भी प्रशंसा करते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत के अस्पताल में आग, अमरेली में सिलेंडर फटा