Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात तट पर हथियार और ड्रग्स ले जा रही पाकिस्तानी बोट जब्त, ICG और गुजरात ATS ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें गुजरात तट पर हथियार और ड्रग्स ले जा रही पाकिस्तानी बोट जब्त, ICG और गुजरात ATS ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
, सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (22:41 IST)
अहमदाबाद। गुजरात तट के पास सोमवार तड़के चालक दल के 10 सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी गई। इसके जरिए 300 करोड़ रुपए मूल्य के हथियार, गोला-बारूद और 40 किग्रा मादक पदार्थ ले जाए जा रहे थे। 
भारतीय तटरक्षक (ICG) ने कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) द्वारा साझा की गई एक सूचना के आधार पर, तटरक्षक ने 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के नजदीक के क्षेत्र में गश्त के लिए अपने तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अरिंजय' को तैनात किया।
दिन के शुरुआती घंटों के दौरान मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका 'अल सोहेली' को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से आते देखा गया। इसमें कहा गया है कि आईसीजी पोत द्वारा चुनौती दिए जाने और चेतावनी के तौर पर गोली चलाये जाने के बावजूद नौका नहीं रुकी। तटरक्षक अंततः नौका को रोकने में कामयाब रहा।
 
नौका पर 300 करोड़ रुपए के हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम मादक पदार्थ पाए गए। चालक दल के 10 सदस्यों और नौका को आगे की जांच के लिए ओखा बंदरगाह लाया जा रहा है।
 
पिछले 18 महीनों में आईसीजी और गुजरात एटीएस द्वारा यह सातवां संयुक्त अभियान है और ऐसा पहला मामला है, जिसमें मादक पदार्थ के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
 
पिछले 18 महीने में 1,930 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 346 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है और चालक दल के 44 पाकिस्तानी और 7 ईरानी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल में 'प्रचंड' सरकार: माओवादी गुरिल्ला से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाला व्यक्तित्व