Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pakistan से आई सीमा हैदर से ATS की 6 घंटे तक पूछताछ, सचिन के घरवालों से भी हुए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan से आई सीमा हैदर से ATS की 6 घंटे तक पूछताछ, सचिन के घरवालों से भी हुए सवाल
, सोमवार, 17 जुलाई 2023 (22:38 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से पूछताछ की, जो मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रह रही है। खबरों के मुताबिक करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। 
 
अधिकारियों ने बताया कि शाम को भी पूछताछ जारी थी तथा सचिन और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई।
उत्तरप्रदेश एटीएस द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के एक संदिग्ध एजेंट को पड़ोसी देश में अपने आकाओं को ‘रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी’ प्रदान करने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार करने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ।
 
हिन्दूवादी संगठन ने दी धमकी : साथ ही एटीएस द्वारा पाकिस्तानी महिला से पूछताछ ऐसे समय में की गई है, जब ग्रेटर नोएडा में एक हिन्दूवादी ने धमकी दी है कि अगर अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को 72 घंटों के भीतर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल सिंह से एटीएस ने सोमवार को पूछताछ की तथा स्थानीय पुलिस इस प्रक्रिया में शामिल नहीं थी।
 
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।
 
एक अल्पज्ञात समूह ने धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर और उनके चार बच्चों को कि ‘72 घंटों के भीतर’ देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वे विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद को समूह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि ‘सीमा एक जासूस है’ और देश के खिलाफ ‘किसी साजिश का हिस्सा’ है।
 
सीमा और सचिन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान ने बताया कि दोनों को कोई अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। 
 
खान ने कहा कि ‘8 जुलाई को दोनों के जेल से बाहर आने के बाद भीड़ को संभालने के लिए उस गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, जहां सचिन और सीमा वर्तमान में रहते हैं।’
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने कहा कि जिस इलाके में दोनों रहते हैं, वहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। कुमार ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
 
सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई में नेपाल से बस में भारत आई थी, ताकि वह अपने साथी सचिन के साथ रह सके, जो उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता है। दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी