Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैलेट गन मामले पर सु्प्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pallet Gun
, सोमवार, 27 मार्च 2017 (19:18 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पथराव करने वाली भीड़ से निपटने के लिए पैलेट गनों की बजाय अन्य प्रभावी तरीकों का प्रयोग करे क्योंकि यह जीवन और मृत्यु का मामला।
 
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों में शामिल नाबालिग बच्चों को लगी चोटों पर चिंता जताई और सरकार से पूछा कि उनके माता-पिता के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
 
उच्चतम न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से कहा कि वे इस बारे में विस्तृत जवाब दाखिल करें कि जम्मू-कश्मीर में नाराज भीड़ से निपटने के लिए कौनसे अन्य प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तिथि तय की है।
 
न्यायालय ने पिछले साल 14 दिसंबर को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर प्रदर्शन करने वालों को नियंत्रित करने के लिए पैलेट गनों का अविवेकपूर्ण प्रयोग नहीं करना चाहिए और अधिकारियों द्वारा समुचित विवेक का प्रयोग किए जाने के बाद ही उसे बहाल करना चाहिए।
 
तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य में पैलेट गनों के अत्यधिक प्रयोग किए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकारों को नोटिस जारी कर उनके जवाब मांगे थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैरीकॉम की निगाहें एशियाई चैंपियनशिप के जरिए वापसी पर