Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज, वोटों की गिनती शुरू

हमें फॉलो करें voting in karnataka elections
, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (08:42 IST)
West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो गई है। ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि बंगाल में हिंसा के बीच मतदान रोक दिया गया था। बाद में स्थिति को नियंत्रण कर फिर से चुनाव करवाया गया। मंगलवार को चुनाव के नतीजे आएंगे।

बता दें कि अभी तक के रूझान में नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 सीट पर आगे चल रही है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा पर राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा होंगे, उसी दिन उन्हें सजा दी जाएगी।

सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा के चुनावी चाणक्य अमित शाह आज भोपाल में, सरकार और संगठन को देंगे जीत का मंत्र