Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्‍ली में जहरीली गैस फैलने से दहशत, अफरा-तफरी मची, लोग दहशत में घर के बाहर निकले

हमें फॉलो करें दिल्‍ली में जहरीली गैस फैलने से दहशत, अफरा-तफरी मची, लोग दहशत में घर के बाहर निकले
, गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (09:51 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली के आरके पुरम के एकता विहार में बीती रात लोग उस समय दहशत में आ गए, जब किसी ने यह अफवाह फैला दी कि बगल के सीआरपीएफ या एनएसजी कैम्प से जहरीली गैस छोड़ी गई है। इस अफवाह के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी। यही नहीं, लोग अपने-अपने घरों से बदहवास होकर बाहर सड़कों पर आकर खड़े हो गए। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है।
 
वहीं, सूचना मिलने पर कई समाजसेवी घटना स्‍थल पर पहुंचे और लोगों को मास्क दिए ताकि जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने में दिक्कत न हो। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने के एसएचओ अपने दल बल के साथ पहुंच गए। कोई हादसा ना हो इसके लिए 2 फायर की गाड़ियां और लगभग 6 एम्बुलेंस भी पहुंच गई, वहीं डीडीएमए की टीम भी घटना स्‍थल पर पहुंची थी।
 
दिल्‍ली पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कहा कि एकता विहार क्षेत्र में न किसी गैस सिलेंडर में आग लगी और न ही कहीं से धुआं ही निकला है। पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये गैस लीक कहां से हुई है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Price Today: 20 दिनों से तेल की कीमतें स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव