Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद में बुधवार का दिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद में बुधवार का दिन...
नई दिल्‍ली , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (10:08 IST)
नई दिल्‍ली। नोटबंदी को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे तथा नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित। लोकसभा में नहीं थमा हंगामा, सदन दिनभर के लिए स्थगित। 
* विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने उत्तर देना आरंभ किया ही था कि इस बीच विपक्ष के सदस्य सदन के बीचोंबीच आना शुरू हो गए। अध्यक्ष ने तुरंत ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
* अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की और प्रश्नकाल जारी रखा। 
* भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल भी लगातार कुछ बोलते रहे। सत्ता पक्ष के लोग एक निजी समाचार चैनल में नोटबंदी को लेकर आए एक स्टिंग ऑपरेशन का मुद्दा उठा रहे थे। 
* इस मौके पर सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
* इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी बैंचों पर खड़े हो गए और जोर-जोर से बोलने लगे।  
* इस बीच विपक्षी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो गए और अरुणाचल प्रदेश में एक पनबिजली परियोजना में श्री रिजीजू द्वारा अपने भाई के पक्ष में कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखे जाने के संबंध में आसन को एक नोटिस दिये जाने का उल्लेख किया और कुछ सदस्यों ने कुछ कागज़ों की प्रतियां भी लहराईं।
* सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल आरंभ करने की घोषणा की और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य श्रीमती रमादेवी को प्रश्न पूछने के लिए कहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में होटल से 3.25 करोड़ की नकदी बरामद