नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन किया। देश की विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना चाहिए।
विपक्षी पार्टियों के नेता संसद भवन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नई संसद भवन को लेकर ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने इसकी डिजाइन को कॉपी कैट कहा है।
दिग्विजय सिंह ने टीएमसी के सांसद जवाहर सरकार के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि जवाहर सरकार को फुल मार्क्स। क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं कि सोमालिया की रिजेक्ट की गई संसद बिल्डिंग हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा है।
पीएमओ कृपया अपने कॉपी कैट आर्किटेक्ट से 230 करोड़ रुपए की वसूली करें। दिग्विजय सिंह ने जवाहर सरकार, पीएम मोदी, पीएमओ इंडिया, बीजेपी और कांग्रेस को ट्वीट में मेंशन किया है। Edited By : Sudhir Sharma