Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद भी कास्टिंग काउच से अछूती नहीं : रेणुका चौधरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद भी कास्टिंग काउच से अछूती नहीं : रेणुका चौधरी
, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (22:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने आज कहा कि 'कास्टिंग काउच’एक ऐसी कड़वी सच्चाई है जो सिर्फ फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे हर कार्यस्थल यहां तक कि संसद भी अछूती नहीं है। रेणुका ने कहा कि भारत में वह समय आ गया है जब कहा जाए- ‘मी टू’।' 

उनका यह बयान उस वक्त आया जब बॉलीवुड की जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान ने कास्टिंग काउच की संस्कृति का बचाव किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है।

इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा कि ‘मी टू’।  रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

पिछले साल हॉलीवुड में यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद यौन अपराधियों के खिलाफ ‘मी टू’अभियान शुरू हुआ था।  दरअसल , ‘मी टू’अभियान के मद्देनजर दिए एक बयान में सरोज खान ने इसके लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। 

सरोज खान (69) ने टेलीविजन नेटवर्क और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीडिया के साथ उनकी बातचीत के वीडियो को लेकर आज फोन पर पीटीआई - भाषा से कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मैं माफी मांगती हूं लेकिन आप वह सवाल नहीं जानते जो मुझसे पूछा गया था और अब इस पर काफी हंगामा हो गया है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल के मैच से पहले सचिन को मिला 'सरप्राइस गिफ्ट'