Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

हमें फॉलो करें 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (00:22 IST)
Parliament Winter Session news : सरकार ने 25 नवंबर से  शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं। इनमें पांच नए विधेयक भी शामिल हैं। इन 5 नए प्रस्तावित कानूनों में एक सहकारी विश्वविद्यालय स्थापना से जुड़ा विधेयक भी है। विपक्ष अडाणी मामले को लेकर सरकार का घेराव कर सकता है।
वक्फ बिल पर सबकी नजर
लंबित विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक भी शामिल है जिसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
 
अडाणी मामले को लेकर हंगामे के आसार
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अडानी के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। राहुल ने दावा किया किया कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके साथ मिले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे है और अडानी के साथ अपराध में संलिप्त हैं। मामले की जांच होने पर आखिर में प्रधानमंत्री का नाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष जेपीसी के गठन के लिए मांग जारी रखेगा। 
एक देश- एक चुनाव सूचीबद्ध नहीं
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित "एक राष्ट्र एक चुनाव" से जुड़ा कोई विधेयक फिलहाल सूचीबद्ध नहीं है। मंत्रिमंडल इस रिपोर्ट को मंजूरी दे चुका है। सरकार द्वारा सूचीबद्ध अन्य विधेयक पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक है।
 
इसके अलावा, तटीय नौवहन विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक को भी पेश और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक सहित आठ विधेयक लोकसभा में लंबित हैं। दो अन्य राज्यसभा के पास हैं। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम