Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने संसदीय समिति को सैन्य कार्रवाई पर दी जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Parliamentary committee
नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (17:49 IST)
नई दिल्ली। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले महीने की गई सीमित सैन्य कार्रवाई के बारे में शुक्रवार को विस्तार से जानकारी दी। 
सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में गत 18 सितंबर को सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में की गई इस कार्रवाई के उद्देश्यों के बारे में समिति के सदस्यों को विस्तार से बताया। 
 
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने बैठक का एजेंडा बदले जाने का विरोध किया। एक सदस्य ने नाम न बताए जाने की शर्त पर कहा कि समिति को केवल वही जानकारी दी गई, जो अब तक मीडिया के जरिए सार्वजनिक की गई है, इसके अलावा कुछ नहीं बताया गया।
 
सदस्य ने बताया कि लगभग 25 मिनट तक चली ब्रीफिंग को सदस्यों ने बड़े ध्यान से सुना और उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी तरह का सवाल नहीं पूछा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया-तुर्की सीमा पर कार बम विस्फोट में 20 मरे