Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर के विवादास्पद बयान से रक्षामंत्री पर्रिकर नाराज, बोले...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manohar Parrikar
पुणे , रविवार, 31 जुलाई 2016 (09:42 IST)
पुणे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के देश छोड़ने संबंधी बयान के मुद्दे को फिर उठाते हुए उन पर निशाना साधा और इसे दंभपूर्ण बताया।
 
उन्होंने खान का नाम लिए बगैर कहा कि एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है। यह दंभपूर्ण बयान है। यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो (क्या हुआ) मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा। वह सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
 
पिछले साल नवंबर में पीके स्टार ने यह कहते 'असहिष्णुता' के कथित बढ़ते माहौल पर सुर में सुर मिलाया था कि वह ऐसी बढ़ती घटनाओं से स्तब्ध हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव तक दिया था कि देश छोड़ दें।
 
जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की कथित घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'कैसे कुछ लोगों  को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है। ऐसे लोग, जो लोग देश के विरूद्ध बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाने की जरूरत है।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मन की बात' में पीएम मोदी...