Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक! क्रिकेटर रसूल ने किया राष्ट्रगान का अपमान, चबाते रहे च्यूइंगम

हमें फॉलो करें शर्मनाक! क्रिकेटर रसूल ने किया राष्ट्रगान का अपमान, चबाते रहे च्यूइंगम
कानपुर , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (12:06 IST)
कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल विवादों में घिर गए। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रसूल राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंगम चबाते रहे। सोशल मीडिया पर भी उनकी तीखी आलोचना हुई है। 
 
मैच शुरू होने के पहले राष्ट्रगान के समय परवेज रसूल कुछ चबाते देखे गए और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल साइट्स पर च्यूइंगम चबाने का दावा किया जा है। लोगों ने उनसे पूछा- क्या राष्ट्रगान से अधिक महत्वपूर्ण था च्यूइंगम? 
 
परवेज की जमकर आलाचना शुरू हो गई। गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी हरकत होने से क्रिकेट प्रशंसकों में ज्यादा गुस्सा था। सोशल मीडिया पर ही लोगों ने बीसीसीआई और कप्तान कोहली से रसूल पर कार्रवाई की मांग की है। 
 
webdunia
ट्‍विटर पर सोनम महाजन नामक एक एकाउंट से लिखा गया कि यदि रसूल भारत का राष्ट्रगान नहीं गा सकते तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी नहीं पहननी चाहिए। मोहित गुलाटी ने परवेज की इस हरकत को शर्मनाक बताया। लोकेन्द्रसिंह ने लिखा कि रसूल के लिए राष्ट्रगान से ज्यादा महत्वपूर्ण च्यूइंगम चबाना है। 
 
दूसरी ओर फारूक नामक एक व्यक्ति ने लिखा कि लोग भारत के राष्ट्रगान को लेकर परवेज को लेक्चर देना बंद करें। परवेज की इस हरकत से लोगों में काफी गुस्सा है। कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि रसूल की इस हरकत से अलगाववादियों के ही हौसले बुलंद होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहाड़ों में भारी बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना