Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, 12 सितंबर से शुरू होंगी 80 नई ट्रेनें, 10 से करवा सकेंगे रिजर्वेशन

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, 12 सितंबर से शुरू होंगी 80 नई ट्रेनें, 10 से करवा सकेंगे रिजर्वेशन
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (17:53 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को बताया कि 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनें (Trains) चलेंगी। इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की  जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी। 
इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा। ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के  अतिरिक्त होंगी। यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर  पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है।
ALSO READ: परेशान कर रही है LoC पर रहस्यमय गोलीबारी
चलेंगी क्लोन ट्रेन : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें।
 
यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परेशान कर रही है LoC पर रहस्यमय गोलीबारी