Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अहमदाबाद में फिर हिंसा, सेना को बुलाया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अहमदाबाद में फिर हिंसा, सेना को बुलाया...
अहमदाबाद , बुधवार, 26 अगस्त 2015 (07:45 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल ने आरक्षण आंदोलन को तेज करने के लिए बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को आंदोलन उग्र हो गया था और कई शहरों में हिंसा के बाद पुलिस को कर्फ्यू लगा दिया। आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...

* अहमदाबाद, गांधीनगर में सेना बुलाई गई।
* अहमदाबाद से जाने वाली दो ट्रेनें रद्द।
*  गुजरात हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील
* कहा, हिंसा से किसी का भला नहीं होता। गुजराती लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 
* मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास में भागीदार बनें। 
सूरत में भी पथराव और हिंसा के समाचार।
* उधना में प्रदर्शनकारियों ने बस को जलाया।
* प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले।
* अहमदाबाद के बापूनगर में फिर हिंसा।
* गुजरात में आज शांति। कही से भी हिंसा की कोई खबर नहीं।
* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटेल आरक्षण का समर्थन।

* दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और भोपाल से पेरामिलेट्री फोर्स गुजरात रवाना।
* आज अहमदाबाद में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

* अहमदाबाद में इंटरनेट सेवाएं ठप।
webdunia





* सीएम आनंदी बेन पटेल ने भी की शांति की अपील।
गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया गया।
* वडोदरा, राजकोट और जूनागढ़ में भी प्रदर्शन।
* अहमदाबाद के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू।
* सूरत मेहसाणा में बवाल के बाद कर्फ्यू।
* गृह राज्यमंत्री के घर तोड़फोड़।
* पटेल के गिरफ्तार होने के बाद राज्य में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
* कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया था।
* पटेल को बिना अनुमति लिए भूख हड़ताल पर बैठने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
* पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने राज्य में भड़की हिंसा के बाद किया गुजरात बंद का आह्वान।
* हार्दिक पटेल ने अपने समुदाय के सदस्यों से शांति बनाए रखने की भी गुहार लगाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi