Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट हमले पर बड़ा खुलासा, हमले का कोडवर्ड 'निकाह', आतंकी 'बाराती'

हमें फॉलो करें पठानकोट हमले पर बड़ा खुलासा, हमले का कोडवर्ड 'निकाह', आतंकी 'बाराती'
नई दिल्‍ली , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (14:46 IST)
नई दिल्‍ली। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में एनआईए ने बीते दिनों आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मूसद अजहर, उसके भाई और दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। इस चार्जशीट में किए गए खुलासे के अनुसार हमले का कोडवर्ड निकाह था और आतंकियों का नाम बाराती रखा गया था। 
 
खबरों के अनुसार, चार्जशीट में बताया गया है कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आकाओं ने अप्रैल, 2014 में पठानकोट हमले का प्लान बनाया गया था। इसके लिए आतंकियों ने बकायदा गूगल मैप की मदद ली थी। हमलावरों को गूगल मैप के जरिए एयरबेस की जानकारी दी गई थी।
 
चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पठानकोट आतंकी हमले का कोड वर्ड 'निकाह' था और आतंकियों को 'बाराती' कहकर बुलाया जा रहा था। हैंडलर कासिफ जान के फेसबुक चैट में जो खुलासे हुए उसके मुताबिक, हमले के दौरान भारतीय जवानों की मौत के बाद आतंकी एक-दूसरे को बधाई मैसेज भेज रहे थे।
 
चार्जशीट के मुताबिक, जिस पाकिस्तानी नंबर से आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आका से निर्देश ले रहे थे, वह नंबर कासिफ जान के फेसुबक प्रोफाइल से जुड़ा हुआ पाया गया।
 
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2016 में पठानकोट में हुए इस भीषण आतंकी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और 37 अन्य घायल हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था!