अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में सोमवार देर रात उनके काफिले पर हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति यानी पास के कुछ कार्यकर्ताओं ने अंडे फेक कर विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया।
शाह राजकोट से सोमनाथ जा रहे थे उसी समय जूनागढ के केशोद के निकट पास के लगभग दस कार्यकर्ताओं ने काफिले पर अंडे फेके और पाटीदार जिंदाबाद तथा पाटीदारों को आरक्षण दो जैसे नारे लगाए।
एक स्थानीय गुजराती ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पास कार्यकर्ता रात लगभग साढे 12 बजे केशोद से पांच किमी दूर सोदरडा बायपास के निकट काफिले पर अंडा फेकने के बाद फरार हो गये हालांकि काफिला वहां रूके बगैर तेजी से गुजर गया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज से शुरू हो रहे गुजरात के दो दिवसीय दौरे के सिलसिले में शाह कल शाम राजकोट पहुंचे थे जहां से वह सोमनाथ रवाना हुए थे। मोदी बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाएंगे और वहां मंदिर के न्यासी मंडल की बैठक में भाग लेंगे जिसमें न्यासी के तौर पर श्री शाह और श्री लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहेंगे। (वार्ता)