Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेज आंधी में रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़, पटरी से उतरी पटना-कोटा एक्सप्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Patna Kota express derailed
बाराबंकी , रविवार, 13 मई 2018 (08:22 IST)
बाराबंकी। बाराबंकी के दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। 
 
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने बताया कि पटना से कोटा जा रही ट्रेन संख्या 130237 पटना-कोटा एक्प्रसेस कल रात करीब पौने 12 बजे जब बाराबंकी के पटरंगा और दरियाबाद स्टेशन के बीच पहुंची, तभी लाइन पर टूटे पड़े से एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया।
 
चालक ने अचानक आपात ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इस दौरान इंजन के दो पहिए टूट गए और झटका लगने से कुछ यात्रियों के मामूली रुप से चोटिल होने की सूचना है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे के कारण इस लाइन पर कैफियात एक्सप्रेस, साबरमति एक्सप्रेस, कामाख्या और वाराणसी एक्सप्रेस को बीच में ही रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के क्षतिग्रस्त इंजन को बदलने के बाद ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन पर तड़के करीब चार बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजप्रताप की शादी में हंगामा, भीड़ ने लूटा खाना