Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेटीएम को ग्राहक ने लगाया चूना, सीबीआई ने किया मामला दर्ज

हमें फॉलो करें पेटीएम को ग्राहक ने लगाया चूना, सीबीआई ने किया मामला दर्ज
नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (17:44 IST)
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को उसके ग्राहकों ने ही 6.15 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। कंपनी की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज किया है। यह अनूठी बात है कि किसी कंपनी की शिकायत पर ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आमतौर पर वह केंद्र सरकार, उच्च्तम न्यायालय या किसी उच्च न्यायालय के निर्देश पर ही मामला दर्ज करती है।
सीबीआई ने दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी व साकेत में रहने वाले 15 ग्राहकों तथा पेटीएम की पैतृक कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
 
कंपनी के विधि प्रबंधक एम. शिवकुमार ने इस बारे में शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि कंपनी किसी ग्राहक को मिले खराब उत्पाद के लिए भुगतान करती है और खराब उत्पाद को मंगवाकर वापस मर्चेंट के पास भेजती है। यह काम कंपनी के कुछ चुनिंदा ग्राहक सेवा अधिकारियों द्वारा किया जाता है जिन्हें विशिष्ट आईडी व पासवर्ड दिए जाते हैं।
 
शिकायत के अनुसार 48 मामलों में पाया गया कि ग्राहकों को सामान की आपूर्ति हो गई, इसके बावजूद उन्हें रिफंड किया गया यानी ग्राहकों को उनके ऑर्डर का सामान भी मिला और रिफंड भी। कंपनी को लगता है कि इसमें गड़बड़ है और जान-बूझकर ऐसा कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉनसन ने एशेज में दिन-रात्रि प्रारूप का किया विरोध