Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Paytm पर 10 करोड़ की धोखाधड़ी, सैकड़ों लोगों पर गिरी गाज

हमें फॉलो करें Paytm पर 10 करोड़ की धोखाधड़ी, सैकड़ों लोगों पर गिरी गाज
मुंबई , बुधवार, 15 मई 2019 (09:08 IST)
मुंबई। ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम ने 10 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का पता लगाया है। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और सैकड़ों की संख्या में विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है।

कंपनी के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने बताया ‍कि कंपनी ने छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कुल कैशबैक का बड़ा हिस्सा मिलने की जांच की है जिसके बाद यह धोखाधड़ी सामने आई है। मुफ्त में सुविधाएं देने के कारोबारी मॉडल के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि कैशबैक मॉडल टिकने वाला है।

शर्मा ने बताया कि दिवाली के बाद मेरी टीम ने पाया कि कुछ विक्रेताओं को कुल कैशबैक का ज्यादा प्रतिशत हासिल हुआ है। हमने अपने ऑडिटरों को इसकी अधिक गहराई से जांच के लिए कहा। कंपनी ने इसके लिए परामर्शक कंपनी ईवाई की सेवाएं लीं। जांच में यह सामने आया कि कंपनी के कुछ कनिष्ठ कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगाठ की।

शर्मा ने कहा कि यह धोखाधड़ी दो अंको में जो निश्चित तौर पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को हटाया गया है और साथ ही सैकड़ों विक्रेताओं को भी हटाया गया है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्लेटफार्म पर सिर्फ ब्रांड विक्रेता रहें।

उन्होंने कहा कि ऐसे कड़े कदमों से विक्रेताओं की संख्या तो कम हुई है, लेकिन इससे हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र मिल सकेगा।

खबरों में कहा गया है कि अलीबाबा समर्थित कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने तीसरे पक्ष के वेंडरों के साथ सांठगाठ कर फर्जी आर्डरों के जरिये कैशबैक को इधर-उधर किया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OMG, पेट से निकले 116 कीलें, तारों का गुच्छा और लोहे की गोली, डॉक्टर भी हैरान