नई दिल्ली। अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये मोबाइल वॉलेट में पैसा स्थानांतरित करने वाले पेटीएम के उपयोगकर्ताओं को अब इसके लिए दो प्रतिशत का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य वालेट कंपनी मोबिक्विक ने कहा है कि इस मामले में उसके उपयोक्ताओं को फिलहाल ऐसा कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम का कहना है कि उसके संज्ञान में यह तथ्य आया है कि उसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के जरिये अपने मोबाइल वॉलेट में पैसा डालकर मुफ्त में रिण की सुविधा लेते हैं। इस पैसे को वे बाद में अपने बैंक खाते में डाल लेते हैं। इस पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता।
पेटीएम ने यह शुल्क बुधवार से लगाना शुरू किया है। हालांकि, अन्य भुगतान विकल्पों मसलन डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये पैसे डालने भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।
पेटीएम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'कुछ वित्तीय रूप से सजग लोगों ने इस मॉडल का इस्तेमाल कर पैसे को घुमाने का काम किया है।'
दूसरी ओर मोबाइल वालेट कंपनी मोबिक्विक ने कहा कि उसके उपयोक्ता केडिट कार्ड सहित अन्य माध्यमों से अपने वालेट में पैसा नि:शुल्क डालते रह सकते हैं। कंपनी इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगा रही।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के तहत कंपनी ने वालेट में पैसा डालने पर लगाने वाले शुल्कों को समाप्त कर दिया था। (भाषा)