Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Paytm अपना फिल्म टिकट कारोबार Zomato को 2048 करोड़ रुपए में बेचेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paytm अपना फिल्म टिकट कारोबार Zomato को 2048 करोड़ रुपए में बेचेगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (23:43 IST)
नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपए में जोमैटो (Zomato) को बेचने की बुधवार को घोषणा की। मनोरंजन टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने पूरी तरह नकदी में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है।
 
इस समझौते के तहत ओसीएल का मनोरंजन टिकट कारोबार उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगियों- ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके बाद इन अनुषंगियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी। सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने मनोरंजन टिकट कारोबार के लिए 'डिस्ट्रिक्ट' नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी।

 
ओसीएल ने बयान में कहा कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के संक्रमण काल में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे। ओसीएल ने जोमैटो के साथ पक्का समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपए होगा।
 
इस सौदे के तहत जोमैटो फिल्म टिकट कारोबार में लगी ओटीपीएल का 1,264.6 करोड़ रुपए में पूर्ण अधिग्रहण करेगी जबकि समारोह आयोजन में लगी वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपए में खरीदेगी। ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में मनोरंजन टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे।

 
इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन मंच मुहैया कराती है लेकिन अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से हम अपने मुख्य क्षेत्रों में दीर्घकालिक विकास और सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन पर ध्यान दे सकेंगे।
 
दूसरी ओर जोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद हम अपने ग्राहकों को नई सुविधाएं मसलन फिल्म और खेल से जुड़े टिकट की बुकिंग की पेशकश कर सकेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता कांड : पीड़िता के परिवार से मिले राज्यपाल बोस, बोले- परिजन ने बताई गोपनीय बातें