Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरपोर्ट पर कानून तोड़ा तो होगा दस गुना जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरपोर्ट पर कानून तोड़ा तो होगा दस गुना जुर्माना
, गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (11:49 IST)
किसी भी एयरपोर्ट पर नियम तोड़ना अब आपको खासा महंगा पड़ सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जुर्माने की रकम को 10 से 25 गुना तक बढ़ा दिया है। नए नियम जल्द ही सभी एयरपोर्ट पर लागू किए जाएंगे।
 
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने का फैसला किया है। नो-पार्किंग में गाड़ी पार्क करने पर अब तक 200 रुपए का जुर्माना वसूला जाता था। लेकिन अब इसे 15 गुना बढ़ाकर हुए 3000 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह यहां पान-गुटखा थूकने पर 200 रुपए जुर्माना लगता था, अब 2000 रुपए लगेगा। 
 
ऑपरेशन एरिया में कचरा फेंकने पर अब तक 500 रुपए जुर्माना लगता था, लेकिन अब गलती पर 5000 रुपए तक जुर्माना लगेगा। पैसेंजर ट्रॉली का दुरूपयोग करने पर 2000 रुपए का फाइन लगेगा। ड्यूटी पर तैनात लोगों से बदतमीजी करने पर 200 रुपए फाइन देना पड़ता था, अब 2000 रुपए देना पड़ेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति का विदाई समारोह...