Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में अब पीली बर्फ से डरे लोग, जानिए कौन है इसका जिम्‍मेदार...

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में अब पीली बर्फ से डरे लोग, जानिए कौन है इसका जिम्‍मेदार...

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (19:28 IST)
जम्मू। आतंकवाद से धीरे-धीरे मुक्ति पा रहे जम्मू-कश्मीर में एक नई चिंता पीली बर्फ की है। यह सच है कि कश्मीर में 2 दिन पहले पीली बर्फ ने कश्मीरियों को डरा दिया है। पहले भी जम्मू-कश्मीर काली बर्फ और काली बारिश के दौर से गुजर चुका है, जिस कारण प्रदेश के निवासियों का भयभीत होना स्वाभाविक है।

हालांकि मौसम विभाग ने इसके लिए सीमा पार से आने वाली धूल और आंधी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि दरअसल जब उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में कल रात 2 बजे के करीब पीली बर्फ गिरी तो उससे करीब 7 से 8 घंटे पहले पाकिस्तान के सेंट्रल और दक्षिणी अफगानिस्तान के हिस्सों से चलने वाली धूलभरी हवाएं उत्तरी कश्मीर तक पहुंच गई थी, जिसने बर्फ के साथ मिलकर पीली बर्फ का रूप धारण कर लिया था, पर कश्मीरियों को मौसम विभाग के स्पष्टीकरण पर विश्वास नहीं है।

यही कारण है कि वे डरे हुए हैं और भयभीत हैं। दरअसल वर्ष 1991 में जम्मू-कश्मीर एक बार काली बर्फ और काली बारिश से जूझ चुका है। तब 15 मार्च 1991 को कश्मीर के कई हिस्सों में काली बर्फ गिरी थी। लोगों ने इसे कश्मीर में फैले आतंकवाद और आतंकियों द्वारा बहाए जा रहे मासूमों के खून से जोड़ते हुए कहा था कि यह खुदा का कहर है।

ऐसा ही कुछ अनुभव जम्मू के लोगों को भी कश्मीर में काली बर्फ के गिरने के करीब 15 दिनों बाद हुआ था जब 2 अप्रैल 1991 को जम्मू के कुछ इलाकों में काली बारिश हुई थी। तब मौसम विभाग इतना सशक्त नहीं हुआ करता था और कई महीनों के बाद जाकर यह जानकारी सामने आई थी कि यह सब खाड़ी युद्ध के कारण हुआ था, जहां गोला-बारूद के भारी इस्तेमाल ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक वातावरण पर व्यापक प्रभाव डाला था।

इतना जरूर था कि पीली बर्फ के गिरने के बाद कश्मीरी पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद का नाम लेते हुए चटखारे ले रहे थे, जिन्होंने वर्ष 2021 में एक अखबार को दिए गए अपने साक्षात्कार में कहा था कि वे तभी भाजपा में शामिल होंगें, जब कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी। एक कश्मीरी भाजपा नेता का कहना था कि आजाद साहिब अब तो पीली बर्फ भी गिर गई, भाजपा में आ जाओ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन बोले- पत्रकार हत्या मामले में संजय राउत का पत्र महज प्रचार हथकंडा...