अफवाह जब दूर तक फैल गई और हजारों लोग महिला को देवी मानकर उसकी पूजा और दर्शन करने के लिए जमा होने लगे तो महिला ने बताया कि वो कोई देवी नहीं है। उसने बताया है कि वह नर्मदा परिक्रमा यात्रा कर रही हैं। उसने बताया कि जब वो परिक्रमा के बाद नर्मदा में स्नान कर बाहर निकल रही थी, तो कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। उसने अपना नाम ज्योति रघुवंशी बताया और बताया कि वो 51 साल की है। उसने बताया कि वो एक साधारण इंसान हैं। उनके पास ना तो कोई चमत्कारिक शक्ति है और ना ही उन्हें कोई सिद्धियां प्राप्त हैं। पानी पर चलने की अफवाहों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां पानी कम होता है, वे वहां से निकलती हैं। गहरे पानी में नहीं चलती हैं। उसने बताया कि नदी में जिस जगह वो चल रही थी, वहां पानी कम ही था। लेकिन लोगों ने वीडियो में इसे पानी पर चलना बताकर वायरल कर दिया।सोशल मीडिया जो ना कराये कम है.. जबलपुर में जिसे देवी मानकर पूज रहे थे,उसने खोली हकीकत...नर्मदा परिक्रमा पर निकली बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह कोई देवी नहीं है.पानी मे चलने का वीडियो भ्रामक है जहाँ वो चल रही थी वहाँ पानी ही कम था.. @ABPNews @vivekbajpai84 @ajay_media @Anurag_Dwary pic.twitter.com/qV1q71ccqu
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 9, 2023