Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share Market को लेकर Supreme court में याचिका दायर, जानिए क्‍या है मामला...

हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 9 जून 2024 (18:56 IST)
Petition filed in Supreme Court regarding stock market : उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर आग्रह किया गया है कि 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन शेयर बाजार में आई भारी गिरावट पर केंद्र और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया जाए।
 
स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह : वकील विशाल तिवारी की याचिका में सरकार और सेबी को अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति एएम सप्रे की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति के सुझाव पर विचार करने के लिए तीन जनवरी को दिए गए आदेशों पर एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिए जाने का भी आग्रह किया गया है।
शीर्ष अदालत ने कहा था कि केंद्र और सेबी को विशेषज्ञ समिति के सुझावों पर रचनात्मक रूप से विचार करना चाहिए तथा नियामक ढांचे को मजबूत करने, निवेशकों की सुरक्षा और प्रतिभूति बाजार का कामकाज व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए।
 
20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान : याचिका में कहा गया, ऐसा कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के संबंध में एग्जिट पोल की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी आई, लेकिन जब वास्तविक नतीजे घोषित हुए तो बाजार गिर गया। इसमें कहा गया है, शेयर बाजार में अस्थिरता फिर से उभरी है। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसने नियामक तंत्र पर फिर से सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अदालत के निर्देश के बावजूद कुछ भी नहीं बदला है।
 
मंगलवार को शेयर बाजारों में रही भारी गिरावट : एग्जिट पोल में भाजपा की शानदार जीत का अनुमान जताए जाने पर बीएसई सेंसेक्स गत सोमवार को 2,507 अंक या 3.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,469 अंक पर बंद हुआ। हालांकि एक दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 4390 अंक या छह प्रतिशत लुढ़ककर 72,079 पर बंद हुआ। यह पिछले चार साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Narendra Modi oath-taking ceremony live updates : मोदी की शपथ से पहले गठबंधन में दरार, प्रफुल्ल पटेल ने मंत्री बनने से किया इंकार