Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्या हैं 4 महानगरों में भाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें There is no change in the prices of petrol and diesel

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (11:19 IST)
Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राहत भरी खबर है। देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के रेट्स बदले हैं। 
 
खबरों के अनुसार, आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं, हालांकि कुछ राज्यों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल की रेट्स बदले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की।
देश की सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, देश के 4 महानगरों दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर है।
 
वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। जबकि नोएडा में बदलाव करते हुए पेट्रोल 94.87 रुपए और डीजल 88.00 रुपए प्रति लीटर किया गया है। इसी तरह गुरुग्राम में भी पेट्रोल 94.90 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
 
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम : आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने नंबर देख बेहोश हुआ छात्र, पहुंचा अस्पताल, क्या है मामला?