नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब 10 सप्ताह के तथा डीजल 4 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे घटकर आज 74.16 रुपए प्रति लीटर रह गई। यह 18 नवंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल भी 30 पैसे सस्ता होकर 67.31 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका, जो 27 दिसंबर 2019 के बाद न्यूनतम मूल्य है।
कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 27-27 पैसे गिरकर क्रमश: 76.77 रुपए और 79.76 रुपए प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में 28 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 77.03 रुपए प्रति लीटर बिका।
डीजल की कीमत कोलकाता में 30 पैसे घटकर 69.67 रुपए प्रति लीटर रह गई, वहीं मुंबई और चेन्नई में इसके दाम 32-32 पैसे घटकर क्रमश: 70.56 रुपए और 71.11 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।