Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर! पेट्रोल और डीजल की होगी होम डि‍लीवरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर! पेट्रोल और डीजल की होगी होम डि‍लीवरी
, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (20:41 IST)
नई दिल्ली। सरकार की ओर से वाहन चालकों के लिए एक खुशखबर है। वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पंपों पर लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना पर विचार कर रही है। जिसके अनुसार, अब वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी की जाएगी।
 
मंत्रालय ने सोशल मीडिया टि्वटर पर यह जानकारी दी। इसके अनुसार, पहले बुकिंग करवाने पर पेट्रोल व डीजल की होम डिलीवरी शुरू की जा सकती है। इसके अनुसार, हर दिन 3.5 करोड़ लोग देशभर में 59,595 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खरीदने जाते हैं। इस कारण जहां पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगती है वहीं अनेक सड़कों पर भी जाम लग जाता है।
 
पेट्रोल पंपों से सालाना 2500 करोड़ रुपए का ईंधन खरीदा जाता है। मंत्रालय अब चाहता है कि इसमें से कुछ हिस्से की होम डिलीवरी शुरू की जाए।
 
इसके तहत एक मई से चुनिंदा शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम में दैनिक बदलाव के साथ इनकी होम डिलीवरी पर भी विचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश पेट्रोलियम उत्पादों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी का बड़ा बदलाव, सुलखान यूपी के नए डीजीपी