Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर लगी पेट्रोल, डीज़ल के दामों में आग, 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, दिल्ली में सीएनजी हुआ महंगा

हमें फॉलो करें फिर लगी पेट्रोल, डीज़ल के दामों में आग, 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, दिल्ली में सीएनजी हुआ महंगा
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (08:21 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दो सप्ताह से भी कम समय में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।
 
पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली वालों को बड़ा झटका
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बाद अब दिल्ली वालों को एक और बड़ा झटका लगा है। एलपीजी गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सीएनजी (CNG Price Hike) की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हुई। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राजधानी दिल्ली में सीएनजी का दाम 2.5 रुपए प्रति किलो महंगा कर दिया है। इस तरह से अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 प्रति किलो हो गई है और यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई।

एनसीआर में क्या है सीएनजी का नया रेट
-नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यहां इन दोनों शहरों में अब सीएनजी की कीमत 66.68 रुपये प्रति किलो।
– मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 71.36 रुपये प्रति किलो।
-हरियाणा के गुरुग्राम में 72.45 रुपये किलो।
-रिवाड़ी में सीएनजी कीमत 74.58 रुपये प्रति किलो।
-करनाल और कैथल में 72.78 रुपये प्रति किलो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान का खुलासा, बोले- मेरे खिलाफ 'षड्यंत्र' में शामिल है ये अमेरिकी राजनयिक