नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने 2 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद बुधवार को दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते 2 दिन से घरेलू बाजार पर भी इसका असर था।
देश के 4 बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल के दाम में 22-24 पैसे तक कमी की गई थी। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 81.55 रुपए और डीजल 72.56 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भी पेट्रोल 88.21 रुपए और डीजल 79.05 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 83.06 और डीजल 76.06 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे।
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल 84.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.91 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। (वार्ता)