Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

52 दिनों से नहीं बदले पेट्रोल के दाम, डीजल भी 42 दिन से स्थिर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 52 दिनों से नहीं बदले पेट्रोल के दाम, डीजल भी 42 दिन से स्थिर
नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (09:28 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार 42वें दिन भी स्थिर रहीं। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्टूबर को हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 52 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।
 
कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने उठाया चीन के खिलाफ बड़ा कदम, सेना के साथ सुरक्षा संबंधी लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध