Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार्ड से खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल, एसोसिएशन ने फैसला 13 जनवरी तक टाला

हमें फॉलो करें कार्ड से खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल, एसोसिएशन ने फैसला 13 जनवरी तक टाला
, रविवार, 8 जनवरी 2017 (23:53 IST)
नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल पंप पर 13 जनवरी तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेट्रोल मिलेगा। पेट्रोल ऑनर्स एसोसिएशन ने फैसला टाल दिया है। गौरतलब है कि बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं के बजाय इन पेट्रोल पंपों पर लेनदेन (एमडीआर) शुल्क लगाने का निर्णय किए जाने के बाद पेट्रोल पंपों ने कार्ड से पेट्रोल नहीं देने का फैसला लिया था।
नकदीरहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए ईंधन की खरीद पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) खत्म कर दिया था, लेकिन 50 दिन की छूट की अवधि समाप्त होने के बाद बैंकों ने पेट्रोल पंप मालिकों पर एमडीआर लगाने का निर्णय किया है।  

खबरों के अनसार ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है उन्हें तेल विपणन कंपनियों से आधिकारिक तौर पर सूचना मिली है कि पेट्रोलियम मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाने वाला प्रस्तावित ट्रांज़ेक्शन चार्ज अब 13 फरवरी 2017 तक नहीं लगाया जाएगा। 
 
इसके मद्देनजर उसने विरोध प्रदर्शन का फैसला टाल दिया है। इससे पहले रविवार को एसोसिएशन ने कहा था कि उससे संबंधित देशभर के सभी पेट्रोल पंप सोमवार से एचडीएफसी और एक्सिस बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक जमाओं के लिए ऑडिटर होगा नियुक्त