Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, अब ट्रेन में मात्र 40 रुपए में मिलेगी भोजन की थाली

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, अब ट्रेन में मात्र 40 रुपए में मिलेगी भोजन की थाली
, मंगलवार, 26 जून 2018 (15:03 IST)
लखनऊ। रेल सफर के दौरान खानपान के मनमाने दाम वसूलने वाले वेंडरों से हम कभी ना कभी त्रस्त हुए होंगे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी में भोजन की थाली की कीमत मात्र 40 रूपए है, जबकि राजधानी और दुरंतो जैसी वीआईपी ट्रेनों में भोजन की थाली मात्र 140 रुपए में उपलब्ध है।


रेलवे बोर्ड ने समाजसेवी डॉ. नूतन ठाकुर को आरटीआई में जानकारी दी, जिसके अनुसार शताब्दी, राजधानी तथा दुरंतो ट्रेनों में टिकट के साथ लिया जाने वाला कैटरिंग शुल्क यात्री के टिकट की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है।

प्रथम एसी तथा एक्‍जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में सुबह की चाय की कीमत 15 रुपए तथा अन्य श्रेणियों में 10 रुपए है। सुबह का नाश्ता प्रथम एसी तथा ईसी में 90 रुपए, द्वितीय तथा तृतीय एसी एवं एसी चेयर चार (सीसी) में 70 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 40 रुपए है।
दिन और रात का भोजन प्रथम एसी तथा ईसी में 140 रुपए, द्वितीय/तृतीय एसी एवं सीसी में 120 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 75 रुपए है। रात का खाना नहीं मिलने वाली ट्रेनों में प्रथम एसी तथा ईसी में शाम की चाय 70 रुपए तथा रात का खाना मिलने पर 45 रुपए है, जबकि द्वितीय तथा तृतीय एसी एवं सीसी में 45 रुपए तथा स्लीपर क्लास में 20 रुपए है। आरटीआई सूचना के अनुसार, नई दरें 9 अप्रैल 2018 से लागू हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाओं के लिए भारत सीरिया से भी खतरनाक, राहुल गांधी का मोदी पर हमला