Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, प्लेटफार्म टिकट 10 से बढ़कर 50 रुपए हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, प्लेटफार्म टिकट 10 से बढ़कर 50 रुपए हुआ
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (13:23 IST)
अहमदाबाद। कोरोना वायरस के मद्देनजर गुजरात में पश्चिम रेलवे के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर मंगलवार से 50 रुपए कर दी गई। 
 
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंगलवार से मंडल के अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, महेसाणा, वीरमगाम, मणीनगर, सामाख्याली, पाटण, उंझा, सिधपुर, साबरमती सहित सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है ताकि स्टेशनों पर भीड़ के दबाव को कम किया जा सके।
शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर बेवजह लोग एकत्र न हों, इसलिए रतलाम रेल मंडल ने भी प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है। हालांकि, यह बढ़ातरी अस्थायी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना को लेकर PM मोदी ने सांसदों को दिए निर्देश, सत्र रोकने वाले पत्र पर जताई निराशा