Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विमान यात्री ने किया मोदी को झूठा ट्वीट, मचा हड़कंप

हमें फॉलो करें विमान यात्री ने किया मोदी को झूठा ट्वीट, मचा हड़कंप
मुंबई , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (07:43 IST)
मुंबई। मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 355 में सवार एक यात्री द्वारा प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर किए झूठे ट्वीट से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। इस व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि उसे ऐसा लगता है कि जिस विमान में वह सवारी कर रहा है उसे लगता है कि प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है।
 
हालांकि बाद में नितिन नाम के उस व्यक्ति के ट्विट पर जेट एयरवेज का ट्विट आया जिसमें उन्होंने विमान के लेट होने का कारण बताया। जेट एयरवेज की ओर से नितिन यात्री को बताया गया कि विमान ट्रैफिक की वजह से लेट हो रहा है, न कि किसी ने हाईजैक किया है। लेकिन विमान के जयपुर पहुंचने पर सीआईएएफ ने झूठा ट्वीट करने वाले यात्री को विमान से उतार लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
 
विमान को जांच के बाद दिल्ली रवाना कर दिया गया। विमान में चालक दल के सदस्य समेत करीब 150 यात्री थे। सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक एमपी बंसल ने बताया कि दिल्ली में अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण दिल्ली पहुंचे कई विमानों को जगह की कमी के कारण जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया था। 
 
जिन विमानों को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया, उनमें एक विमान जेट एयरवेज का संख्या 9 डब्ल्यू 355 भी था। विमान में सवार यात्री नितिन वर्मा ने यह ट्वीट किया था। वर्मा मुंबई से दिल्ली के लिए सवार हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि नितिन वर्मा ने विमान को लेकर प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्ल्यू 355 में पिछले 3 घंटे से हूं, मुझे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। इस ट्वीट की सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को मिलते ही सांगानेर हवाई अड्डे पर सीआईएएफ, पुलिस और हवाई अड्डा प्रशासन सतर्क हो गया। 
 
विमान के हवाई अड्डे पहुंचते ही नितिन वर्मा को उतारकर सीआईएएफ के सुपुर्द कर दिया गया। विमान की जांच के बाद उसे पुन: दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईएएफ और स्थानीय पुलिस नितिन वर्मा से पूछताछ कर रही है। नितिन वर्मा महाराष्ट्र का रहने वाला है और गुरुग्राम में नौकरी करता है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह से बोलीं ममता बनर्जी- बंगाल रणनीति से भयभीत नहीं