नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी समझ पर सवाल उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल समर्थकों को भी कल अच्छी नींद आई होगी, आज देर से उठे होंगे।
राहुल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनको वापसी की गलतफहमी है। कुछ लोगों के भीतर जो नफरत का भाव था वह बाहर आ गया। राहुल के भाषण से उनकी समझ, योग्यता सामने आ गई।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद इको सिस्टम हिल गया। राहुल के बयान से समर्थक उछल रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे कि ये बात हुई ना। ये कह-कहकर हम दिल बहला रहे हैं कि वो अब आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आकड़ें और तर्क दिए। अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है।
उन्होंने कहा कि देश इन सभी का मूल्यांकन करता है। यहां सबने अपनी रूची प्रवृत्ति के अनुसार यहा विचार रखे. सुनने पर पता चलता है किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है।