Narendra Modi news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज इन दिनों बदला-बदला सा नजर आ रहा हैं। संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोनिया गांधी के पास गए और उनसे बातचीत की। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने सोनिया से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन, गुरुवार को लोकसभा कक्ष में थोड़ी देर बातचीत की। नरेंद्र मोदी अकसर अपनी सभाओं में गांधी परिवार पर करारे हमले करते नजर आते हैं। पिछले 9 सालों में गांधी परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात की तस्वीरें कम ही सामने आई।
सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास के पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि सदन में मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा कराई जाए।
संसद सत्र के पहले दिन नेता आम तौर पर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्ष की दीर्घा के पास कम ही देखा गया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विमान में ऑक्सीजन मास्क पहने बैठी अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर साझा की। उन्होंने इसी के साथ एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक।
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर मंगलवार की है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि यह प्राथमिकता लैंडिंग थी, न कि आपात लैंडिंग।
Edited by : Nrapendra Gupta