Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आबू रोड पहुंचने में लेट हुए मोदी, नहीं की जनसभा, मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (08:29 IST)
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देर से पहुंचने के कारण सिरोही जिले के आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित नहीं किया। उन्होंने सभा को संबोधित नहीं करने के लिए लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें लाउडस्पीकर संबंधी नियमों का पालन करना होगा।
 
मोदी ने बिना माइक से किए अपने संबोधन में कहा, 'मैं आप सब से क्षमा मांगता हूं लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं यहां फिर आऊंगा और आपका ये जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा।'
 
गुजरात के अंबाजी से शुक्रवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर आबू रोड पहुंचे प्रधानमंत्री ने जनसमूह को बिना माइक से किए संबोधन में कहा, मुझे पहुंचने में देर हो गई। 10 बज गये हैं.. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून व नियम का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं।
 
उन्होंने संबोधन के बाद मंच से जनता को झुककर तीन बार नमन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया जिसे लोगों ने दोहराया।
 
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी के आबू रोड पहुंचने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने उन्हें साफा पहना कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद देव जी पटेल और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया समेत अन्य पदाधिकारी और नेता मौजूद थे।
 
रैली के लिए सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, पाली, उदयपुर और आसपास के 40 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था।
 
गुजरात सीमा से सटे दक्षिणी राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए रैली आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। कांग्रेस शासित राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन के 4 राज्‍यों का रूस में विलय, UNSC में रूस का वीटो, नाटो में शामिल होगा यूक्रेन