Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करगिल में जवानों से बोले पीएम मोदी, इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होती है (Live Updates)

Advertiesment
हमें फॉलो करें करगिल में जवानों से बोले पीएम मोदी, इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होती है (Live Updates)
, सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (11:20 IST)
करगिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दीवाली पर करगिल पहुंचे। वे यहां जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।इस अवसर पर उन्होंने जवानों से कहा कि दिवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी हर वर्ष सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाते हैं। पल पल की जानकारी...

-पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि शां‍ति के लिए सामर्थ्य भी जरूरी।
-बाहर और भीतर के दुश्मन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।
-देश की तरफ आंख दिखाने वाले को छोड़ेंगे नहीं।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि शौर्य के अप्रतीम गाथाओं के साथ ही हमारी परंपरा, मधुरता और मिठास की भी है। इसलिए भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है। पूरी दुनिया को उसमें शामिल करके मनाता है।
-करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं।
-पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां करगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। सेना के जवान ही मेरा परिवार, आपके शौर्य से इस राष्ट्र का अस्तित्व अमर है।
-पीएम मोदी ने कहा- सेना ही मेरा परिवार, इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होती है।
-मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।
-भारत प्रेम से अपना त्योहार मनाता है। 
-दिवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव।
-हर लड़ाई में करगिल ने विजय ध्वज फहराया।
-पीएम मोदी करगिल पहुंचे, जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली।
-हर वर्ष सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं पीए मोदी।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए।
-उन्होंने ट्वीट किया, 'दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं।'


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करगिल में जवानों संग पीएम मोदी की दिवाली, जानिए नरेंद्र मोदी की 8 दीपावली