Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी लहर को फिर भुनाएगी भाजपा, चुनाव से पहले ही 400 सीटों पर बजेगा पार्टी का डंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी लहर को फिर भुनाएगी भाजपा, चुनाव से पहले ही 400 सीटों पर बजेगा पार्टी का डंका
, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (08:02 IST)
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के फरवरी तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 50 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके जरिये वह 100 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। पार्टी ने यह योजना देश में माहौल को एक बार फिर भाजपा मय करने के लिए बनाई है।
 
सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी जैसे वरिष्‍ठ नेता भी 50-50 रैलियों को संबोधित करेंगे। 
 
सूत्रों ने बताया कि देश में पार्टी के अभियान के लिए आधार तैयार करने के लक्ष्य के साथ इन रैलियों की योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि हर रैली की रुपरेखा इस प्रकार तैयार की जा रही है कि उसका प्रभाव दो-तीन लोकसभा क्षेत्रों पर पड़े। 
 
पार्टी के एक नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही भाजपा 200 रैलियों के जरिये कम से कम 400 लोकसभा क्षेत्रों को कवर कर चुकी होगी। 
 
उन्होंने बताया कि इन 50 रैलियों के अलावा मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी रैलियों को संबोधित करेंगे जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड मॉब लिंचिंग मामले में घिरे जयंत सिन्हा ने राहुल गांधी को दी लाइव डिबेट की चुनौती