Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिशन गुजरात पर पीएम मोदी...

हमें फॉलो करें मिशन गुजरात पर पीएम मोदी...
अहमदाबाद , गुरुवार, 29 जून 2017 (12:34 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे। वह आज शाम राजकोट में रोडशो करेंगे। मोदी के गुजरात दौरे से जुड़ी हर जानकारी... 

* साबरमती आश्रम में मोदी ने कहा... 
- श्रीमद राजचंद्र को भुलाकर बहुत कुछ गंवाया।  
- मोदी ने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु को याद किया। 
-  इतिहास भुलाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। 
-  इतिहास की जड़ों से जुड़े रहने की जरूरत। 
- साबरमती आश्रम ने भारत की अंतर्चेतना को जगाया। 
- गांधीजी के योगदान को याद किया। 
- महापुरुषों को ध्यान रखना होगा। 
 
* साबरमती आश्रम ने मोदी ने चलाया चरखा। 
* मोदी ने देखी आश्रम की प्रदर्शनी। 
* 100वीं सालगिरह पर साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी। 
* इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है।
* साल के अंत में होने हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव।
* प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं गुरुवार से दो दिन के लिए गुजरात में हूं। मैं अहमदाबाद, राजकोट, मोदासा और गांधीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा।
* पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं फिर राजकोट जाऊंगा जहां सामाजिक अधिकारिता शिविर में भाग लूंगा और अपने दिव्यांग भाई-बहनों से बातचीत करूंगा।'
* मोदी गुरुवार सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जो इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है।
* आश्रम में वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।
* राजकोट में कार्यक्रम के बाद मोदी आजी बांध जाएंगे। यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा।
* बांध से स्थानीय हवाई अड्डे तक मोदी रोडशो करेंगे। शाम को वह गांधीनगर रवाना हो जाएंगे।
* शुक्रवार को को मोदी अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रुपए की लागत से दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
* दोपहर में प्रधानमंत्री टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
* 30 जून की शाम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वह मणिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप सरकार का नया एच-1बी वीजा