नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 99वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 99 का फेर बहुत कठिन होता है। क्रिकेट में तो 'नर्वस नाइंटी' को बहुत मुश्किल पड़ाव माना जाता है।
उन्होंने मन की बात के 99वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा और आपका 'मन की बात' का ये साथ अपने 99वें पायदान पर आ पहुंचा है। आम तौर पर हम सुनते हैं कि 99वें का फेर बहुत कठिन होता है। क्रिकेट में तो 'नर्वस नाइंटी' को बहुत मुश्किल पड़ाव माना जाता है। लेकिन जहां भारत के जन-जन के मन की बात हो वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है।
उन्होंने कहा कि आज जब हम आज़ादी का 'अमृतकाल' मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो 100वें 'मन की बात' को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतज़ार है।
उन्होंने कहा कि देश में ऑर्गन डोनेट करने वालों की संख्या बढ़ रही है। अंगदान से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। जो लोग ऑर्गन डोनेशन का इंतजार करते हैं, उन्हें पता है कि एक-एक पल का इंतजार कितना मुश्किल होता है।