Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेट्रो में सवार हुए मोदी, यात्रियों में मची सेल्फी की होड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेट्रो में सवार हुए मोदी, यात्रियों में मची सेल्फी की होड़
नई दिल्ली , शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (07:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की व्यस्ततम यलो लाइन पर यात्रा की। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर कुछ यात्रियों ने उनसे सेल्फी की गुजारिश की और देखते ही देखते सेल्फी का दौर शुरू हो गया। 
 
डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती की पूर्वसंध्या पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए मोदी लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और उन्होंने 26, अलीपुर रोड पर डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया। 
 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री स्मारक के पास विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से उतरे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापसी में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए। 
 
webdunia
प्रधानमंत्री को देख कर मेट्रो में सवार अन्य यात्री अचंभित हो गए। उनमें से कुछ ने मेट्रो के भीतर मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई और कुछ ने सेल्फी ली। जब मोदी स्टेशन पर पहुंचे तो यहां भी ट्रेन की तरह ही लोगों में उनके साथ फोटो लेने की होड़ दिखाई दी।
 
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोक कल्याण मार्ग से विधानसभा स्टेशन तक दिल्ली मेट्रो की दूसरी लाइन (यलो लाइन) पर पांच बजकर 41 मिनट से छह बजे के बीच सफर किया।' उन्होंने बताया कि मोदी के सफर के दौरान इस लाइन पर सेवाएं सामान्य रहीं। (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के हमलों से दहला सीरिया