Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंबेडकर जयंती पर नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी...

हमें फॉलो करें अंबेडकर जयंती पर नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी...
नागपुर , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (13:40 IST)
नागपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा...

* भ्रष्टाचार मिटाना है तो कैश का इस्तेमाल कम कीजिए। 
* डि‍जि धन भ्रष्टाचार के खिलाफ सफाई अभियान ही है। 
* जो भीम एप का इस्तेमाल करते हैं वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सिपाही हैं। 
* भ्रष्टाचार के खिलाफ देश के हर व्यक्ति में गुस्सा है। 
* यदि आप भीम एप से किसी को जोड़ते हैं ‍तो सरकार की तरफ से आपके खाते में 10 रुपए जमा होंगे। यदि दुकानदार ऐसा करता है तो उसे 25 रुपए मिलेंगे। 
* यह योजना 14 अप्रैल से 14 अक्टूबर तक विशेष योजना चलेगी।
* जिन्हें इनाम मिला है, वे भी इस काम को आगे बढ़ाएं। 
* प्रधानमंत्री ने नागपुर में एम्स भवन की आधारशिल रखी। 
* प्रधानमंत्री ने भीम आधार एप की शुरुआत की।
* एक जमाना था जब अंगूठा अनपढ़ होने की निशानी थी, लेकिन अभी यही अंगूठा शक्ति का केन्द्र बनता जा रहा है। 
* टेक्नोलॉजी ने अंगूठे को मजबूत बना दिया है। 
* जो व्यवस्था भारत में वह किसी विकसित देश में भी नहीं है। 
* भीम एप अर्थव्यवस्था के महारथी के रूप में काम करने वाली है। 
* वह दिन दूर नहीं जब हर गरीब कहेगा डिजि धन निजी धन। 
* भीम आधार पे दुनिया की स्टडी का आधार बनने वाला है। 
* कम कैश जीवन में बहुत महत्व रखता है। इससे कारोबार चलाया जा सकता है। 
* कैश ज्यादा होता है तो अच्छा कम होता है, बुरा ज्यादा होता है। 
* आपका मोबाइल आपका एटीएम बन जाएगा। 
* पेपरलेस बैंकिंग जीवन का हिस्सा बनने वाला है। 
* भीम एप अर्थव्यवस्था के महारथी के रूप में काम करने वाली है। 
* वह दिन दूर नहीं जब हर गरीब कहेगा डिजि धन निजी धन। 
* कम कैश जीवन में बहुत महत्व रखता है। इससे कारोबार चलाया जा सकता है। 
* कैश ज्यादा होता है तो अच्छा कम होता है, बुरा ज्यादा होता है। 
* हमें देश के लिए मरने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन हमें देश के लिए जीने का मौका जरूर मिला है। 
* 125 करोड़ देशवासी यदि संकल्प करें कि हम शहीदों के सपनों का भारत बनाएंगे, 2022 तक यह करके दिखाया जा सकता है। 
* 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के हर गरीब के पास घर हो। घर के साथ सबके पास पानी और बिजली हो। 
* नए भवनों का निर्माण होगा तो गरीबों को घर मिलेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 
* अनगिनत बलिदानों की वजह से आज मां भारती आजाद है। देश के लिए जान देने वालों की कमी नहीं थी, बल्कि फांसी के फंदे कम पड़ जाते थे।
* ऊर्जा जीवन का अटूट अंग बन गई। विकास का कोई भी सपना ऊर्जा के बिना संभव नहीं। 
* 21वीं सदी ऊर्जा देश के हर नागरिक का अधिकार बन गया है। 
* अंबेडकर की दीक्षा भूमि में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात। 
* अंबेडकर ने समाज में कटुता झेली, लेकिन उसे अपने जीवन और व्यवहार में कभी बाहर नहीं आने दिया। 
* बाबा साहब ने जीवन हर पल जहर पीकर हमारे लिए अमृत की वर्षा की। 
* आज के दिन अनेक योजनाओं का शुभारंभ हुआ।
* संविधान के जरिए अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को विकास की गारंटी दी। 
* संविधान के माध्यम से आज हर व्यक्ति के पास आगे बढ़ने का मौका। 
* अंबेडकर ने समाज के शोषित, वंचित तबके का ध्यान रखा। 
* अभाव के बीच में पैदा होकर भी प्रभावी रूप से जीवन को आगे बढ़ाया जा सकता है। यह प्रेरणा बाबा साहब से मिलती है। 
* भीम आधार पे : बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट के काम करेगा यह ऐप।
* दुकानदार को आधार नंबर बताकर अंगूठा लगाने से बैंक से पैसा कटेगा। 
* आधार पे के लिए आपके आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुड़ा होना आवश्यक है। 

* प्रधानमंत्री मोदी डिजीधन मेला कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में एक करोड़ के लकी ड्रॉ का ऐलान होगा।
* बाबा साहब की 126वीं जयंति पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी साथ। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मायावती का बड़ा बयान, यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान